Dalit Yug: आगरा में दलित बारात पर हमला: क्षत्रिय समाज के लोगों ने मचाई हैवानियत, दूल्हे की चेन तक छीनी

Dalit Yug: आगरा के एक गांव में क्षत्रिय समुदाय के लोगों ने दलितों की बारात रोक दी। दूल्हे ने उसका कॉलर खींचा। शादी में आये मेहमानों की पिटाई करना। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गई। इस घटना में दो लोग घायल हो गये।

क्षत्रिय समुदाय के लोगों ने  बारात जबरन रोकी 

आगरा के एत्मादपुर के छलेसर में क्षत्रिय समुदाय के लोगों ने एक दलित लड़की की बारात जबरन रोक दी। आरोप है कि दूल्हे को कॉलर पकड़कर घसीटा गया। उन्होंने उसकी सोने की चेन छीन ली, गाली-गलौज करने लगे और आधा दर्जन लोगों ने लाठी-डंडों से उसकी पिटाई शुरू कर दी। इस घटना में कुमारपाल और अजय घायल हो गए। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस वहां पहुंची।

डीजे की तेज आवाज का हवाला देते हुए बारात को रोकी 

गद्दी रामी (नागल तल्फी) निवासी दलित अनीता देवी की बेटी की बारात मथुरा के गोवर्धन थाना क्षेत्र के जाखन गांव से चली थी। आरोप है कि जब बारात विवाह मंडप की ओर जा रही थी, तभी क्षत्रिय समुदाय के लोगों ने डीजे की तेज आवाज का हवाला देते हुए बारात को रोक दिया। इसके बाद दूल्हे को कॉलर से नीचे उतारा गया।

See also  Delhi Seelampur Murder: सीलमपुर में (Dalit) दलित किशोर की बेरहमी से हत्या | हिन्दू पलायन की गुहार,CM रेखा से न्याय की मांग

जब बारात में शामिल लोगों ने इसका विरोध किया तो उन्होंने उनकी पिटाई शुरू कर दी। बारात की आवाज सुनकर गांव के आधा दर्जन लोग भी लाठी-डंडे लेकर आ गए। इस झड़प में बाराती दो लोग घायल हो गए। जिनकी पुलिस द्वारा मेडिकल जांच कराई गई है।

दलित लड़की की मां अनीता देवी ने एतमपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराकर अजीत तोमर, मनोज तोमर पुत्र अमन तोमर, प्रदीप पुत्र सौरभ तोमर, जगदीश तोमर पुत्र प्रदीप, वीरेश पुत्र प्रदीप, दलवीर पुत्र अंकित, महावीर पुत्र संजय, सचिन व 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Comment